Category Poetry

खुशियां और समझौता

हो ख्वाहिश गर जीने की तो जीना। हो ताकत काबिल बनने की तो बनना। रह लेंगे हम जैसे तैसे तू अपना वक्त बदलना। जाना पड़े गर कभी छोड़कर हमे तो जाना। मगर बस वही से दो बातें कर लिया करना।…

तुम्हें लगता है।तुम्हें कोई देख नहीं रहा।

तुम्हें लगता है तुम्हें कोई देख नहीं रहा जो मन होगा करते जाओगे।मगर शायद तुम भूल गये कि भगवान सब देख रहे हैं।वो देख रहे है कि तुम्हें क्या करने भेजा था और क्या कर रहे हो।तुम्हें खुशियों के साथ…

किसी के अंतर्मन का संघर्ष उसकी भावनाओं से पूछो।

diwali, diya, lamp-2890605.jpg
किसी के अंतर्मन का संघर्ष उसकी भावनाओं से पूछो।उसके दिखावे की मुस्कुराहट से पूछो।पूछो उसके एकांत से। पूछो उसके बलिदान से।जो मुस्कुराता तो है।मगर किसी और के लिए।

इससे हमें खुश रहने के लिए नए तरीके मिल सकते हैं

be, being, presence-511557.jpg

हमारी मानसिक स्थिति और भावनाएं हमारे अंदर जमी होती हैं और ये हमारे जीवन को बहुत गहराई तक प्रभावित कर सकती हैं। हमारी यादों और अनुभवों को एक लाइब्रेरी की तरह सोचना बहुत ही रूचिकर है। हमें खुश रहने के…

में अपनी जिंदगी की किताब लिख रहा हूं।

black and white, line art, art bard-4270982.jpg

में अपनी जिंदगी की किताब लिख रहा हूं।उलझे हुए सवालों के जवाब लिख रहा हूं।कुछ किस्सों के साथ कुछ ख्वाब लिख रहा हूं।कल के अंधेरे को छोड आने वाला कल लिख रहा हूं।में कुछ उलझे हुए रिश्तों का हिसाब लिख…

मैं दूर हूं तुमसे

poster, the hands embrace, love-2690541.jpg

मैं दूर हूं तुमसे तो यह मत समझना कि मैं प्यार नहीं करती..तरसती हूं तुम्हें देखने के लिए यह मत समझना कि तेरा इंतजार नहीं करती..बहुत प्यार है तुमसे यह मत समझना तुम्हें याद नहीं करती.. अंधा भरोसा है मुझे…

ऐ वक्त तुम बदल क्यों जाया करते हो।

hourglass, time, hours-620397.jpg

ऐ वक्त तुम बदल क्यों जाया करते हो।क्यों इतनी भागदौड़ करवाया करते हो। चल तो रहा हु में तुम्हारे हिसाब से।फिर क्यों लालच में बहकाया करते हो।। ऐ वक्त,,,,,, अभी बाकि जीवन मेरा बहुत ,थोड़ा आराम करने दो।क्यों बार बार…

यहाँ लोग अब मुझे जीने नहीं देते।

man, elderly, fishing-7538787.jpg

यहाँ लोग अब मुझे जीने नहीं देते।पूछते है मुझसे की क्या हुआ तेरी मोहब्बत का।और हॅसते है। यु तेरे छोड़ जाने की बात कहकर।ये लोग मेरी सांसे छीन लेना चाहते है।तेरी बातो का सहारा लेकर। अब कुछ कह भी तो…

किस की सुने दिल की या दिमाग की।

balancing, in love, cartoon character-2969965.jpg

किस की सुने दिल की या दिमाग की। दिल कहता है। मर जा दिमाग कहता है कायर मत बन। दिल कहता है कोन है तेरे साथ दिमाग कहता है जिसके पास धन है उसके साथ सब है। दिल कहता है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)