Positive Quotes

हमेशा अपनी वास्तविकता पर निर्भर रहो किसी के कहने और सुनने से कुछ नहीं होता,

जो हम खुद से समझ सकते है किसी से नहीं समझ सकते|

लोग सामने से कुछ और बोलते है पीछे से कुछ और।

आप सबसे से लड़ सकते मगर किसी की सोच से नही।।

जीवन में जो कुछ भी सीखना है खुद से सीखो,

क्यों की खुद से बड़ा शिक्षक कोई नहीं हो सकता.

जीना और जीने के बारे में पता होना दोनों में अंतर है

ऐसा जीना भी कोई जीना है जिसमे हम दुसरो के तो दूर खुद के काम भी न आ सके\

अगर आप सपने देखते है तो you can do it.

अगर आप सपने नहीं देखते है तो you can’t do it.

बहुत कुछ छूट जाता है जिंदगी में,

किसी का काश तो किसी का अगर

जिंदगी में सभी को खास समझो,

 जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे

और जो बुरे होंगे वो सीख देंगे

One comment

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)