हमेशा अपनी वास्तविकता पर निर्भर रहो किसी के कहने और सुनने से कुछ नहीं होता,
जो हम खुद से समझ सकते है किसी से नहीं समझ सकते|
लोग सामने से कुछ और बोलते है पीछे से कुछ और।
आप सबसे से लड़ सकते मगर किसी की सोच से नही।।
जीवन में जो कुछ भी सीखना है खुद से सीखो,
क्यों की खुद से बड़ा शिक्षक कोई नहीं हो सकता.
जीना और जीने के बारे में पता होना दोनों में अंतर है
ऐसा जीना भी कोई जीना है जिसमे हम दुसरो के तो दूर खुद के काम भी न आ सके\
अगर आप सपने देखते है तो you can do it.
अगर आप सपने नहीं देखते है तो you can’t do it.
बहुत कुछ छूट जाता है जिंदगी में,
किसी का काश तो किसी का अगर
जिंदगी में सभी को खास समझो,
जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वो सीख देंगे
True lines..