आपके दिल और दिमाग की जमीन पर उस लक्ष्य रूपी बीज को पूरी तरह बो दो। और उस पर पूरे दिल मन से काम पर लग जाओ।उसे अपने मन के अंदर देखो उसे महसूस करो।अपना सारा ध्यान उस पर लगा दो।जब आप ऐसा करना शुरू करोगे। तो थोड़े ही दिन में आप अपनी लाइफ को बदलते हुए देखोगे।देखोगे की आपका दिमाग आपके विचारो को कितने अच्छे से समझता है।और उसी पर वह प्रतिक्रिया करता है।जैसे जब एक किसान जमीन पर जो भी बीज डालता है।उसी के अनुसार वह प्रतिक्रिया करना है।जो हम बोते है।वही हम काटते है।और उसे विकसित और अच्छा करने के लिए हम उसकी आवश्यकता अनुसार पानी और खाद देते है।यह प्रकृति हमे वही देती है।जो हम चाहते है।बस हमे हमारी मेहनत और लगन से उसपर कार्य करना चाहिए।