आपके जीवन में जो भी लक्ष्य हो। हर बड़े काम की शुरुआत पहले छोटे से ही होती है।
आपके माइंड में जो भी Target चल रहा हो।उसे छोटे छोटे हिस्सों में बांट ले।और फिर जैसा भी जो भी आपके माइंड में आ रहा हो।आने दे बस अपने लक्ष्य को ध्यान रखे ।उससे जुड़े काम करे।जैसा भी हो रहा हो बस लगे रहे ।और आगे बढ़ते रहे ।धीरे धीरे आपके छोटे छोटे लक्ष्य पूरे होने लगेंगे।और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ने लगेगा और आप अपने बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ने लगेंगे।आपको पता भी लगेगा की कब आप अपने लक्ष्य के करीब आगे और कब आपका target complete हो गया।खुद को कभी भी रोके नही क्युकी आप जो भी कर रहे हो अपने सेट टारगेट के हिसाब से ही कर रहे हो।