भरोसा कांच जैसा होता है।

भरोसा कांच की तरह होता है।

जिस दिन वो टूटता है।

बहुत जोर से आवाज करता है ।

क्योंकि सबको डर होता है जब तक ये पूरा था ।

सबको उसकी असलियत तो बताता था ।

मगर आज टूटा तो कोई उसे उठाने वाला भी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)