जब हम कई बार प्रॉब्लम में होते है तो हमें समझ नहीं आता की हमारी प्रॉब्लम बड़ी है या फिर उसका कोई सलूशन है ही नही।
आज के समय में हर एक उम्र की वैल्यू है तो जिस उम्र में आप हो उस उम्र का मजा लो।
समय कठिन होता है बुरा नहीं, क्युकी कठिन समय निकल जाने के बाद एक अच्छा समय आपका इंतजार कर रहा होता है।
अपनी उम्र के साथ अनुभव करना सीखो की हम किस उम्र में कितना अनुभव ले लेना चाहिये जो लोग आज में जी कर भविष्य बनाना जानते है,वो जीवन में हमेशा खुश रहते है,क्युकी वो आज में जीने के साथ अपने भविष्य को भी सुरक्षित कर रहे होते है,उन्हें पता होता है की वो अपना पूरा जीवन किस तरह पूरा करेंगे.
जीवन में सेटल होने का मतलब एक अच्छी नौकरी और शादी के लिए एक अच्छी लड़की होना ही है और एक ज्यादा सैलरी पाने वाले को श्रेष्ठ मन जाता है