एक समय आएगा जब तुम्हारा हर फैसला सही होगा।
तुम्हे हर हर इंसान सही मिलेगा।
तुम्हे हर सौदे में फायदा होगा।
हर रोशनी तुम्हारी तरफ होगी।
हर लहर तुम्हारी नांव को आगे बढ़ाएगी।
बस तुम्हे आगे बढ़ते रहना है।
सही फैसलों, सही इंसान, सही राह और हर लहर के साथ तैरना है।