अपनी उम्र के साथ अनुभव करना सीखो की हमें किस उम्र में कितना अनुभव ले लेना चाहिये। जो लोग आज में जी कर भविष्य बनाना जानते है,वो जीवन में हमेशा खुश रहते है,क्युकी वो आज में जीने के साथ अपने भविष्य को भी सुरक्षित कर रहे होते है,उन्हें पता होता है की वो अपना पूरा जीवन किस तरह पूरा करेंगे।