तुम्हें लगता है तुम्हें कोई देख नहीं रहा जो मन होगा करते जाओगे।
मगर शायद तुम भूल गये कि भगवान सब देख रहे हैं।
वो देख रहे है कि तुम्हें क्या करने भेजा था और क्या कर रहे हो।
तुम्हें खुशियों के साथ जीने के लिए भेजा गया था।
मगर तुम तो धरती पर जाते ही अहंकारी हो गए।
तुम भूल गए कि यहां तुम सिर्फ तुम्हारे पिछले करमो की वजह से हो।
ओर इसके आगे भी यही कर्म बताएंगे।की तुम्हारा जीवन केसा होगा।
Rituraj sharma