जो जिंदगी हम जी रहे हैं। कुछ लोग वो जिंदगी जीने के भी सपने देखते हैं।
कुछ लोग हमें देख कर सोचते हैं कि काश हमारी जैसी जिंदगी उनकी भी होती।
या तो वो लोग किसी के प्यार में होते हैं या फिर अपनी जिंदगी अपने में जी रहे होते हैं।
वो हमें देखकर ही खुशियां मनाते हैं।
इसलिए हमेशा खुद के लिए सही लेकिन कोशिश करो। कि आप खुशियों में से कोई अपनी खुशियों को देखे।
ब्रह्माण्ड ने हमें पहले से ही सब कुछ तैयार करके दिया है। जो दिया है उसे स्वीकार करे।
यहाँ सब कुछ हमारी खुशियों के लिए है।हर एक पल हमारी मुस्कुराहट के लिए है।
अपने आप में खुश रहना सीखे।अपनी जिंदगी का आनंद लें
अपनी जिंदगी को किसी ओर से तुलना न करें।